RSS
Facebook
Twitter

Sunday, March 9, 2014

पढ़ाई में कमजोर सुब्रत ने टॉपर से की थी शादी, 20-20 रु. जमा कर बने अरबपति 
बिहार में हुए थे पैदा

सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून, 1948 को बिहार के अररिया जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम सुधीर चंद्र रॉय और माता का नाम छवि रॉय था। कोलकाता में शुरुआती शिक्षा-दीक्षा लेने के बाद उन्होंने गोरखपुर के एक सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। दिलचस्प है कि सहारा श्री ने अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरू किया।

2000 रुपए से शुरू किया था बिजनेस

बंगाली मूल के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय खुद को सहारा श्री कहलाना पसंद करते हैं। 1978 में 2000 रुपए से शुरू किया गया उनका बिजनेस आज हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उनके पुराने जानने वाले बताते हैं कि उन्होंने एक स्कूटर के साथ अपना सफर शुरू किया था। तब दिन में 100 रुपए कमाने वाले लोग उनके पास 20 रुपए जमा कर जाते थे।

0 comments: